चंदौली। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल तथा एमसीएच हॉस्पिटल, चंदौली में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर संस्थान के बीएससी एवं एएनएम के प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने नाट्याभिनय, संवाद-प्रस्तुति तथा स्वास्थ्य शिक्षण की विविध विधाओं के माध्यम से उपस्थित लोगों को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक ने रोग के संक्रमण-चक्र, मिथ्या धारणाओं तथा सामाजिक कलंक को प्रभावपूर्ण तरीके से उजागर किया। मंचित प्रस्तुति ने दर्शकों को न केवल विचारोत्तेजित किया, बल्कि उन्हें एचआईवी परीक्षण, रोकथाम तथा समयबद्ध उपचार की अनिवार्यता के प्रति सचेष्ट भी किया। कहा कि इस प्रकार के जन स्वास्थ्य कार्यक्रम ग्रामीण एवं शहरी समुदायों में एड्स के संबंध में वैज्ञानिक चेतना का प्रसार करने हेतु अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। साथ ही, ऐसी गतिविधियाँ नर्सिंग विद्यार्थियों में मानवीय उत्तरदायित्व, सामाजिक प्रतिबद्धता एवं स्वास्थ्य-सेवाओं के प्रति पेशेवर संवेदना को भी सुदृढ़ करती हैं। कार्यक्रम का समापन एच.आई.वी./एड्स उन्मूलन की सामूहिक संकल्प-प्रतिज्ञा के साथ हुआ। इस अवसर पर यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. धनंजय सिंह, आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. शुभम सिंह एवं डॉ. दिव्यांगी सिंह, प्राचार्या डॉ. जेनेट जे, उप-प्राचार्य प्रदीप गर्ग तथा असिस्टेंट नर्सिंग प्रोफे

