34.1 C
Chandauli
Wednesday, July 9, 2025

Buy now

शास्त्री नगर में ध्वस्त हुई नाली, जमा हो रहा गंदा पानी लोगो में डेंगू व मलेरिया जैसी गंभीर संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा

- Advertisement -

चंदौली। नगर पंचायत चंदौली अंतर्गत वार्ड नं0 2 शास्त्री नगर में गंदे पानी की निकासी के लिए एक वर्ष पूर्व बनाई गई नाली ध्वस्त हो गयी है जिस कारण वार्ड में खाली पड़े प्लाटों में आसपास के घरों का गंदा पानी कालोनी में निरंतर जमा हो रहा है, जो वर्तमान में पोखरे का स्वरूप ले चुका है। वार्डवासियों का कहना है कि जमा हो चुके उक्त गंदे पानी से चौबीसों घंटे दुर्गंध उठ रही है। वहीं आसपास के लोगों में डेंगू व मलेरिया जैसी गंभीर संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है।
इस समस्या को लेकर वार्डवासी कई बार नगर पंचायत कार्यालय चंदौली गए और वहां चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी व जिम्मेदार कर्मचारियों को समस्या से अवगत कराया और इसके निराकरण की मांग की। वार्डवासियों का कहना है कि गंदा पानी जमा होने से आसपास के लोगों की सेहत पर बूरा असर पड़ रहा है। मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ा है, जिस कारण डेंगू व मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। बार-बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इससे आजिज आकर वार्डवासियों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर बुधवार को शिकायत दर्ज कराई है। लोगों का कहना था कि समस्या के समाधान के लिए वार्ड में ध्वस्त हो चुके नाली का निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही कालोनी में खाली जगह में जमा हो चुके गंदे पानी की निकासी का समुचित प्रबंध करते हुए उसकी सफाई कराकर ब्लीचिंग पाउडर व चूने आदि का छिड़काव किया जाए। ऐसा नहीं होने पर वार्डवासी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वार्ड सभासद प्रतिनिधि उपेंद्र तिवारी ने बताया कि इस समस्या को लेकर नगर पंचायत को अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके अभी तक समस्या यथावत बनी हुई है।
इस बाबत ईओ दिनेश कुमार ने बताया कि जल्द ही नगर पंचायत द्वारा नाली का निर्माण कराकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights