0.2 C
New York
Monday, February 3, 2025

Buy now

शिक्षकों ने भदोही सांसद Dr. Vinod Bind को सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल की ओर से मंगलवार को डिजिटलाइजेशन के विरोध में भदोही सांसद डा.विनोद बिंद को पत्रक सौंपा गया। कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आनलाइन हाजिरी का कार्य कष्टकारी होगा। यह व्यवस्था आगे चलकर शिक्षक और कर्मचारियों के शोषण का माध्यम बनेगी।
देश के भविष्य निर्माता के साथ इस तरह का व्यवहार उनके अंदर क्षोभ पैदा कर रहा है। इससे शिक्षक समुदाय अपने को अपमानित करने जैसा महसूस कर रहा है। शासनादेश के वापसी तक सभी शिक्षक और कर्मचारी इसका विरोध करते रहेंगे। कहा कि उच्चाधिकारियों के समक्ष शिक्षकों से जुड़े मुद्दे उठाए जा रहे हैं, लेकिन समाधान के बजाय नित नए आदेश जारी कर शिक्षकों को शिक्षण कार्य से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है,ताकि समाज में शिक्षकों के प्रति नकारात्मक माहौल बन सके। शिक्षक संघ तुगलकी शासनादेश के वापसी तक विरोध करता रहेगा। शिक्षक हित से जुड़े़ अर्द्ध दिवसीय अवकाश, अर्जित, प्रतिकर अवकाश मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय, शशि कांत गुप्त, बलराम पाठक, संजय यादव, मनोज कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights