सरकार मुस्लिम समाज के हितों में करती काम: इफ्तेखार जावेद
चंदौली। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद सोमवार को नगर भ्रमण पर रहे इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगो से मुलाक़ात कर उनका कुशल क्षेम जाना और सरकार के उपलब्धियों को गिनाया।
उन्होंने ने कहा कि भाजपा सरकार मुसलमानों के हित मे काम करती है। मुस्लिम समाज भाजपा सरकार में तेजी से जुड़ने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में सभी मुस्लिम समाज एक जुट होकर भाजपा के पक्ष में वोट करे इससे भाजपा पार्टी मजबूत बन सके। इस दौरान नाहिद परवेज़ शाहनी परवेज अंसारी जावेद अहमद विवेक यादव,अमित चौधरी,गंगाराम आदि लोग मौजूद रहे।