Young Writer, सैयदराजा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू ने मंगलवार को क्षेत्रीय आवाम के साथ ही जनता को सच व सूचनाओं का आइना दिखाने वाले पत्रकारों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सैयदराजा विधानसभा में तहसील स्तर पर पत्रकार भवन के निर्माण की बात कही। साथ ही उन्होंने विधायक भवन का निर्माण कराने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अगले पांच साल सैयदराजा विधानसभा के लिए स्वर्णिम काल होंगे। यूपी ही नहीं पूरे देश में सैयदराजा विधानसभा को लोग विकास के माडल के रूप में देखा और पहचाना जाएगा। इसके लिए सैयदराजा की जनता पूरी तरह से मुखर और तैयार है और खुद ही चुनाव लड़ रही है। कहा कि पत्रकार व मीडिया कर्मी समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है और उनकी भी बुनियादी जरूरतें है जिसके बारे में हमें सोचना चाहिए। पत्रकार भवन की आवश्यकता की पूर्ति महत्वपूर्ण विषय है और सपा के सत्ता में आने के बाद इस मुद्दे पर तत्परता व मजबूती के साथ काम होगा। ताकि पत्रकारों को बैठने, अध्ययन करने के साथ-साथ समाचार लेखन के लिए उचित स्थान मिल सके। इसके साथ ही पत्रकार अपने कार्यक्रम व सम्मेलन आदि कराने के लिए दूसरों पर आश्रित ना हो। कहा कि पत्रकार व मीडिया ने समाज तक सूचनाएं पहुंचाकर सूचना क्रांति को बल दिया है। आज समाज सजग और जागरूक नजर आ रहा है तो इसमें मीडिया की बड़ी भूमिका है। इसके साथ ही उन्होंने सैयदराजा विधानसभा में विधायक भवन बनाने की बात कही। कहा कि विधायक भवन बनने का काम किया, ताकि विधायक कोई भी हो जनता विधायक भवन पहुंचकर अपनी बातों को अपने जनप्रतिनिधि के समक्ष सहजता व सरलता के साथ रख सके।