चंदैली। क्षेत्र के पचफेड़वां जी०टी० रोड स्थिति स्व० राम विलास सिंह शिक्षण संस्थान में आठवीं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अभिनन्दन-8 का आयोजन किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं ने माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वेलकम डांस, नृत्य उत्सव, शौर्य की बेटियाँ, भक्त प्रहलाद, किड्स रैनबो रीदम, गंगा अवतरण, एवं लक्ष्य एक नया भारत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं ने कहा की बच्चों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना चाहिए। उनको अपने लक्ष्य बड़े रखने चाहिए और अपने अन्दर के कमियों को जल्दी ढूँढ़ कर उसे दूर करना चाहिए। संस्था के प्रबंध छत्रबलि सिंह ने अपने कहा कि एस. आर. वी. एस. संस्था अपने उद्देश्य की पूर्ति की ओर अग्रसर है। और भविष्य में यह संस्था लोगों के उम्मीदों पर खरा उतरेगा। सरिता सिंह ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के प्रति अपने शैक्षणिक एवं नैतिक जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल परीक्षा में अंक लाना नहीं, बल्कि जीवन में सही दिशा पाना है। सच्ची शिक्षा वही है जो सोचने की क्षमता दे, सहानुभूति सिखाए और व्यक्ति को समाज के लिए उपयोगी बनाए। इस अवसर पर संस्था की फाउण्डर मालती सिंह सहायक प्रबंध श्यामजी सिंह, अनामिका सिंह, रीता सिंह, मधु सिंह, निशा सिंह श्रवण कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, प्रभात कुमार, डा० वसुंधरा चरण, नितेश सिंह, अशोक सिंह, उपस्थित रहें।

