चंदौली। जिले में विगत 11 फरवरी को दवा व्यापारी धीरज गुप्ता की गोली मारकर हत्या हो जाने से व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। नाराज व्यापारियों ने जिला व्यापार मंडल के साथ मे केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट के लोगां ने बुधवार व्यापारियों ने जन आक्रोश यात्रा शंकर मोड़ बाजार होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
प्रदेश मंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल ने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद और मृतक की पत्नी नौकरी देने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता जताई। व्यापारी नेता संतोष गुप्ता ने कहा की योगी सरकार में व्यापारी की हत्या शर्मनाक है। घटना को घटित हुए चार दिन बीत गये किन्तु अभी तक धीरज गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पाई। वरिष्ठ जिला महामंत्री राकेश शर्मा ने कहा कि एक तरफ योगी सरकार प्रदेश में व्यापारियों की सुरक्षा की बात कह कर व्यापारी इन्वेस्टर्स को इन्वेस्ट करने की बात रही है दूसरी तरफ व्यापारी की हत्या हो रही है। आरोप लगाया कि प्रदेश में आपराधिक गतिविधिया बढ़ गयी है जिसे तत्काल रोका जाय, तभी व्यापारी सुरक्षित रहेंगे। केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रोहितास पाल ने कहा की मृतक धीरज गुप्ता परिवार की आजीविका चलाने वाला एक मात्र व्यक्ति था पीड़ित परिवार के जीविकोपार्जन के लिये तत्काल शासन और प्रशासन के लोगों से आर्थिक मदद के लिए आगे आना चाहिए। अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित चार सूत्रीय माँग पत्र प्रदान करते हुए जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकान्त ने कहा कि धीरज गुप्ता के हत्यारो की जल्द से जल्द गिरफ्तार की जाय, मृतक परिवार को तत्काल 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाय। मृतक की पीड़ित पत्नी को नौकरी दी जाय और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय आगे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा जल्द से जल्द करने की बात कही और अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी करवाई करने की बात कही और पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद और सुरक्षा की बात कही। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार, धनजी गुप्ता, संजीव जायसवाल, भगवानदास, अशोक केशरी, प्रदीप गुप्ता, मनोज कुमार, शमीम खान, उमेश कुमार, अंकित जायसवाल, वीके जायसवाल, मनोज केशरी, संतोष उपाध्याय, सत्येंद्र, विनोद गुप्ता, अनिल गुप्ता, संदीप, शिवपूजन गुप्ता, भरत गुप्ता, राम दुलारे उपस्थित थे।