36.3 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

Shahabganj: सेवानिवृत्त होकर Primary Health Centre से विदा हुए स्वास्थ्य कर्मी

- Advertisement -

Shahabganj: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से तीन स्वास्थ्य कर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर विभागीय सहकर्मियों ने  विदाई दी गई। इस दौरान अंग वस्त्र, श्रीमद्भागवत गीता व स्मृति चिन्ह देकर विदा किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कुष्ठ रोग के एच ई सुनील कुमार मल, राधिका देवी, चन्दा देवी की नियुक्ति थी। जिनका सेवाकाल पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हो गए।
इस अवसर पर डा.संदीप गौतम ने कहा कि सभी कर्मचारियों का कार्य प्रशंसनीय रहा। शासन द्वारा जो भी जिम्मेदारी आपको सौंपी गयी। उसको समयावधि में पूरा करने का कार्य किया। अब सेवानिवृत्त होकर आप लोग परिवार की छुटी हुई जिम्मेदारियों को पूर्ण करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर डा.चन्द्र गुप्त, डा.अरविन्द पाण्डेय, श्रवण कुमार, अमर सिंह, अजय मौर्य, महिपाल यादव, प्रेमलता देवी, श्यामसुंदर यादव, हरिद्वार, आशा यादव, लालती देवी, सीएचओ श्वेता गौतम, रुपम रानी, रीता पांडेय, अश्वनी वर्मा, रघुनंदन सहित आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights