Young Writer, Chakia: कोतवाली क्षेत्र के नेवाजगंज गांव में सोमवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में 23 वर्षीय विवाहिता प्रतिमा ने पंखे में गमछे का फंदा बनाकर लटक गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
नेवाजगंज गांव निवासी इंद्रजीत पांडेय के पुत्र पवन की शादी धूमधाम से 4 वर्ष पहले बिहार प्रांत के रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के तोरना गांव निवासी स्वर्गीय गुप्तेश्वर उपाध्याय की पुत्री प्रतिमा से हुई थी। पवन और प्रतिमा को दो बच्चे भी हैं।
सोमवार की दोपहर प्रतिमा ने अपने घर के कमरे में पंखे में गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने प्रतिमा को गमछे से झूलता हुआ देखा तो अवाक रह गए। मामले की जानकारी होते ही कोतवाल अतुल प्रजापति पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए जहां से शव को कब्जे में ले लिया। कोतवाल अतुल प्रजापति ने बताया कि प्रथम दृश्य मामला संदिग्ध के प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा।

