आम दिनों की तरह चंदौली कस्बा बाजार में बनी रही चहल-पहल
Young Writer, चंदौली। भारत सरकार की ओर से शुरू होने वाली अग्निपथ योजना का विरोध इन दिनों देखने को मिल रहा है। विभिन्न विपक्षी दलों के आह्वान पर सोमवार को जिला मुख्यालय पर भारत बंद का असर पूरी तरह से असफल साबित होता दिखाई दिया। आम दिनों की तरह नगर के बाजारों में चहल-पहल बनी रही। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवान नगर के प्रमुख स्थानों पर तैनात रहे और वही चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन सहित नगर में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि किसी के बहकावे में न आएं, ताकि किसी प्रकार की शांति भंग न हो।

जिला मुख्यालय पर बंदी का असर पूरी तरह से असफल दिखाई दिया।नगर के प्रमुख बाजारों के साथ-साथ पुरानी बाजार, इलिया रोड, मठ वाली गली सहित कचहरी रोड की दुकानें आम दिनों की तरह खुली रहीं। हालांकि सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवानों ने चंदौली रेलवे स्टेशन सहित नगर के अन्य क्षेत्रों में गश्त कर लोगों से शांति बनाए रखने को कहा। सदर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने आमजन का आह्वान किया कि वे किसी के भी बहकावे में कदापि न आएं। शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने चक्रमण किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। कहा कि कानून व्यवस्था मैं आप सभी सहयोग करें, ताकि कोई अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए।