समाधान दिवसः 165 प्रार्थना पत्रों में 21 का निस्तारण
Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में सकलडीहा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 165 शिकायत प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई जिसमें 21 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। साथ ही अन्य शिकायती प्रकरणों को संबंधित अधिकारी को हस्तगत कराते हुए तत्काल निष्पक्षता पूर्ण समय से उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान राजस्व से संबंधित अधिक शिकायतें प्राप्त हुई जिस पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमों को स्थलीय सत्यापन करते हुए निष्पक्षतापूर्वक फौरन निस्तारण के निर्देश दिए गए। सभी राजस्व कर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कब्जा हटवाने के बाद भी दबंगों द्वारा दुबारा कब्जा करना क़त्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने वरासत से संबंधित प्रकरणों को तत्काल समुचित निस्तारण के निर्देश दिये। कहा कि वरासत के सभी अविवादित मामले तय अवधि से अधिक समय से लंबित पाये जाएंगे तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता विमल कुमार निवासी ग्राम रैथा तहसील सकलडीहा द्वारा वरासत का मामला लंबित होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल आवश्यक कार्यवाही कराते हुए खतौनी में नाम दर्ज कराकर मौके पर ही मामले का निस्तारण कराया। कहा कि पंप कैनालों, ट्यूबेल एवं नहरों का संचालन पूरी क्षमता के साथ किया जाए जिससे किसानों को धान की रोपाई एवं सिंचाई में कोई समस्या न उत्पन्न हो। उन्होंने बाढ़ चौकियों की साफ-सफाई एवं समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कहा कि बाढ़ चौकियों पर आवश्यक प्रबंधो के साथ ही मेडिकल टीमें एवं दवाइयों आदि का प्रबंध सुनिश्चित रहे। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड तेजी से बनाया जाना सुनिश्चित हो। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारीउपस्थित रहे।
चंदौली में 40 प्रार्थना पत्र में एक निस्तारित
चंदौली। मुख्यालय स्थित सदर तहसील परिसर में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण पांडेय की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कुल 40 फरियादियों ने फरियाद लगाई,लेकिन इसमें मौके पर मात्र एक ही का निस्तारण हो पाया। शेष प्रार्थना पत्रों को उन्होंने इस से संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्र का निस्तारण में कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जो भी प्राथना पत्र पड़े,उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी समय करें। सरकार की मंनसा है कि फरियाद की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए। इस दौरान एसडीएम अजय मिश्रा,सीओ सदर रामवीर सिंह, तहसीलदार आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।