सपाइयों ने अंडरपास निर्माण होने तक रास्ते को चालू रखने की मांग की
Chandauli: क्षेत्र के हृदयपुर मानव रहित रेलवे क्रासिंग को रेलवे विभाग द्वारा बंद किए जाने के विरोध एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों के समर्थन में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंची। सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष चंद्रभानु यादव के नेतृत्व में सपाई प्रशासनिक अधिकारी अविनाश कुमार को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान चंद्रभानु यादव ने कहा कि इस मानव रहित फाटक से तीन दर्जन से अधिक गांव के अलावा बनारस और रामनगर के लोगो का भी इस रास्ते से सदियों से आवागमन है। लेकिन अचानक रेलवे विभाग द्वारा 27 फरवरी को बंद करने की कोशिश करने लगा, जिसके विरोध में क्षेत्र की हजारों महिला और पुरुषांे ने पुरजोर विरोध किया, जिससे मजबूरन रेलवे विभाग को वापस जाना पड़ा। उसी दिन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जनहित को देखते हुए उनके समर्थन में रेल विभाग को पत्रक सौंपा था और मांग किया था की जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था या अंडर पास नहीं बन जाता है। क्षेत्रीय जनता को आने जाने के लिए इस रास्ते को बंद न किया जाए। इसी मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी के समक्ष अपनी बातों व मांगों को मजबूती के साथ रखा। कहा कि आमजन की समस्याओं को देखते हुए हृदयपुर में रास्ते को बंद न किया जाए। अंडरपास के निर्माण होने तक ग्रामीणों के लिए रास्ता बंद नहीं किया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो जनहित से जुड़े इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। प्रतिनिधि मण्डल में शामिल युवजन सभा के जिलाध्यक्ष महेंद्र माही, प्रधान मनोज यादव, अजय विधायक, सुनील शामिल रहे।