27.7 C
Chandauli
Sunday, August 3, 2025

Buy now

UPPSC RO & ARO Exam: एडीएम चंदौली ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा‚ व्यवस्थाओं को परखा

- Advertisement -

Young Writer, Chandauli: पूरे जिले में रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े बारह बजे तक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा होना है। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग के निर्देश पर शनिवार को अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सकलडीहा और चहनिया में चयनित परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा।

सकलडीहा इंटर और सकलडीहा पीजी कॉलेज के साथ चहनिया में बृजनंदनी और बलुआ में बाल्मिकी इंटर कॉलेज सहित अन्य तहसीलों में समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को लेकर सेंटर बनाये गये है। जिसमें कुल 11556 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। डीएम के निर्देश पर सकलडीहा और चहनिया ब्लॉक के सेंटरों पर एडीएम राजेश कुमार सीओ रघुराज, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव अधिकारियों के साथ केन्द्र पर पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया।।

सीसी कैमरे आदि के बारे में जानकारी लिया। परीक्षा सेंटर पर छाया, पानी, बिजली आदि की जानकारी लिया। इसके अलावा परीक्षा सेंटर से दो सौ मीटर के अंदर सभी जनसेवा केन्द्र,फोटो स्टेट और स्टेशनरी की दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा सेंटर से पूर्व परीक्षार्थियों के बाइक और वाहनों को खड़ा कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य घनश्याम पांडेय, सत्यमूर्ति ओझा, डा.अखिलेश अग्रहरी, त्रिभुवन नारायण सिंह, प्रबंधक पंकज पांडेय, देवचंद राम सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights