Young Writer, कमालपुर। कानपुर की घटना व ज्ञानवापी मस्जिद के फैसले को देखते हुए बुधवार को चौकी कमालपुर में प्रभारी सुग्रीव गुप्ता के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें सोशल मीडिया पर भ्रामक व तथ्यहीन सूचनाओं का आदान प्रदान करने वालो पर कड़ी कार्रवाही का करने की बात कही। वहीं समाज में चिंहित अराजक तत्वों पर कार्रवाही करने पर चर्चा किया गया। इस दौरान विभिन्न समुदाय के क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
धीना थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने कहा कि समाज मे व्याप्त अराजक तत्व हमेशा माहौल को बिगाड़ने का काम करते है। ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित कर नकेल कसने का काम किया जाएगा। समाज मे आपसी भाई चारा कायम रखने के लिए सभी को अपना अमूल्य योगदान देना होगा। किसी भी अफ़वाह पर ध्यान देने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि अफ़वाह फ़ैलाने वालों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। अराजक तत्वों के बारे में पुलिस को सूचना दे। सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार करने वालों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जायेगा। आईटी सेल सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं के आदान प्रदान पर कड़ी नजर रख रही है। किसी भी भ्रामक सूचना को सोशल मीडिया पर कत्तई भेजने का काम न करें। इस मौके पर चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव गुप्ता, एसआई अब्दुल राशिद खान, दयाराम यादव, कल्लू उपाध्याय, रहमान अली, मुन्ना अली, पुमपुम दुबे, अशोक मौर्य, शकील अली, मंजीत कुमार, शिवजी वर्मा, संजय पाण्डेय, अरविंद वर्मा आदि उपस्थित रहे।