चंदौली पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने की बैठक
Young Writer, चंदौली। सूबे के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चांद बुधवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और अल्पसंख्यक से जुड़े मामलों की समीक्षा की। जनपद के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र अल्पसंख्यकों तक पहुंचाने में अपना सहयोग प्रदान करें। मदरसा संचालकों ने आधुनिक शिक्षकों के मानदेय संबंधित ज्ञापन स्वीकार किया।

इस दौरान उन्होंने कौशल विकास योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के 173 युवाओं का नामांन किया गया। दीनदयाल गारमेंट योजना के तहत 70 बुनकर पंजीकृत है। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि जनपद के कुछ स्थानों पर गरीब के ईलाज व जांच के नाम पर वसूली की जा रही है। दवाएं बाहर से लिखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिया कि ऐसी शिकायतों को संज्ञान में लेकर समस्याओं को दूर करें, ताकि सरकार की छवि खराब न होने पाए। डाक्टरों के व्यवहार में गुणात्मक सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाए। एसडीएम सदर ने बताया कि जनपद में चलो चंदौली अभियान के तहत पात्र गरीबों को योजनाओं का लाभ गांव में कैम्प लगाकर किया जा रहा है। बताया कि चंदौली में 75 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं जिसमें तीन एडेड है। मदरसों का सत्यापन कराया जा रहा है ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा किए कोई भी व्यक्ति फर्जी डिग्री पर पढ़ाने न पाए। बताया कि सामूहिक विवाह में अल्पसंख्यक समुदाय की भागीदारी कम रही है। 765 में मात्र 16 की शादी सामूहिक विवाह में कराई गई। इसके अतिरिक्त तीन तलाक के बोर में विस्तार से जानकारी दी। खालिद वकार आबिद ने मुलाकात की और उन्हें लिखित ज्ञापन देते हुए मदरसों को आधुनिकरण, उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड द्वारा मिनी आईटीआई को एनसीवीटी का दर्जा दिलाने एवं अल्पसंख्यक छात्रों के छात्रवृत्ति के बजट को अधिक से अधिक किए जाने का मांग की। इस मौके परएसडीएम सदर अजय मिश्रा, सीएमओ डा.वाईके मिश्रा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, इकबाल अहमद राजू, इम्तियाज अहमद, गुफरान खान, सोहराब अली, तबरेज खान, अफसर अहमद आदि मौजूद रहे।