डिप्टी सीएम से की दोनों उपजिलाधिकारियों को निलंबित करने की मांग
Young Writer, चंदौली। चंदौली कचहरी के अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी चकिया और उपजिलाधिकारी चंदौली के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया। साथ ही इनके निलंबन की मांग की।
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक चंदौली आये हुए है उन्हे यह मालूम होना चाहिए कि एसडीएम चंदौली और एसडीएम चकिया भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुके हैं, बिना रिश्वत लिये ये दोनों कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। चकिया के एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा वकीलों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं तथा जनता को लूट रहे हैं। एसडीएम चकिया के खिलाफ अधिवक्तागण 10 दिनों से आन्दोलनरत हैं। योगी सरकार में ये सारे अधिकारी तहसील को भ्रष्टाचार का अड्डा बना लिए हैं। इनको तुरंत निलंबित किया जाय। वीरेंद्र प्रताप सिंह दाढ़ी ने कहा की चकिया के अधिवक्ता लगातार 10 दिन से एसडीएम चकिया को हटाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। क्योंकि एसडीएम भ्रष्टाचार में लिप्त है। परंतु शासन ध्यान नहीं दे रहा है। अधिवक्ताओं ने डिप्टी सीएम से मांग किया कि ऐसे अधिकारियों को यथाशीघ्र निलंबित किया जाए और उनके स्थान पर नए और ईमानदार अधिकारियों की नियुक्ति की जाए, ताकि तहसील सुचारू रूप से चलाया जा सके। इस अवसर पर कृष्ण कुमार उपाध्याय, राकेश कुमार सिंह, वीरेंद्र यादव, ललित एडवोकेट, हरिकिशन आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।