Young Writer, चंदौली। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सदर ब्लाक सभागार में प्रमुख संजय सिंह बबलू की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान कोविड-19 टीकाकरण के सम्बन्ध में जागरूक किए जाने हेतु जागरूकता को लेकर विचार-विमर्श किया गया। ब्लाक प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए, क्योंकि केंद्र व राज्य सरकार टीकाकरण को लेकर बेहद गंभीर है।
इस दौरान डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने कहा कि ग्राम पंचायतों में जन समुदायक को जागरूक करने के प्रयासों को पर जोर दिया जा रहा है। ग्राम में कार्यरत आशा कार्यकत्री से सम्पर्क करके इस पहल को पुख्ता किया जा रहा है। ग्राम में मुनादी के माध्यम से टीकाकरण की जानकारी भी ग्रामीणों को दिया जाय, जिससे शत-प्रतिशत टीकाकरण कराए जाने पर जोर दिया जाय। बीडीओ सिद्धार्थ चौधरी ने इस मुहिम को मुकाम देने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया। एडीओ पंचायत ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों में टीकाकरण को लेकर विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि लोग कोविड का टीका लगवाने के लिए आगे जाएं। ग्रामीणों को प्रथम टीकाकरण के साथ-साथ दूसरे टीके को लगवाने के लिए संबंधित अस्पताल व शिविर में आधार कार्ड व मोबाइल के साथ उपस्थित होने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सदर अस्पताल प्रभारी सुधीर मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जय प्रकाश सिंह, मनोज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।