चंदौली पुलिस लाइन में अफसरों व कर्मचारियों ने ली मतदान करने की शपथ
Young Writer, चंदौली। स्वीप के तहत जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को चंदौली पुलिस लाइन में ब्रांड अम्बेसडर (स्वीप) राकेश यादव रौशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सुखराम भारती ने सात मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। राकेश रौशन ने मतदान के महत्व के साथ-साथ मतदान के अधिकारों और उसके इस्तेमाल से लोकतंत्र से होने वाली मजबूती पर भी प्रकाश डाला।

इस दौरान राकेश यादव रौशन ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर जनपद में शत-प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत समाज के हर तबके के मतदाताओं को सात मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है। इसके लिए सरकारी सेवा में कार्यरत मतदाताओं को फार्म-12 डी भरकर बैलेट पेपर के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करें और इसके साथ ही मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रयास में सहयोग दें। इस बार जनपद में 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सुखराम भारती ने कहा कि एक अच्छे व्यक्ति, एक अच्छी सरकार, अच्छी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और देश के विकास के लिए आगामी सात मार्च को मतदाता निष्पक्ष, भयमुक्त और नैतिक मतदान करके एक अच्छी सरकार के निर्माण में सहयोग करें। कहीं भी किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उलंघन किये जाने पर पुलिस या कंट्रोल रूम को सूचित करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग, बुजुर्ग और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग करने की जरूरत है। इस बार आयोग इनको घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्रदान करेगा। मतदाताओं को मतदान करने करने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन हर तरह के इंतजाम किए हैं। कहा कि आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी