जिला जज सुनील कुमार ने औचक निरीक्षण कर पकड़ी अनियमिता
Young Writer, चंदौली। जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बन रहे दीवानी न्यायालय भवन के लिए चिह्नित जमीन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एवं सिविल बार के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिला जज ने वहां मौजूद निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को परखा। बाउंड्रीवाल में उपयोग हो रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं होने पर सभी का सैम्पल एकत्रित कराया। साथ ही नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सामग्री को हटाकर मानक के अनुसार निर्माण कराए जाने का आदेश दिया।
इस बाबत जिला जज ने कहा कि दीवानी न्यायालय भवन का निर्माण आने वाली पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण है। इसके निर्माण में अनियमित्ता कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य में तीन नंबर की ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके अलावा जोड़ाई के लिए तैयार किए गए मिश्रण सामग्री में गंगा बालू को उपयोग में लाया जा रहा था, जो मानक के विपरीत है। न्यायालय के लिए चिह्नित जमीन पर बनाई जा रही बाउंड्री का निर्माण असंतोषजनक है। उन्होंने निर्माण करने वाले ठेकेदार व कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की, ताकि इस तरह की लापरवाही पुनः ना होने पाए। वहीं सिविल बार अध्यक्ष सुभाष चन्द्र राय ने भी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और एकत्रित किए गए सैम्पल की जांच के बाद प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश मिश्रा, मिथिलेश सिंह, मणिशंकर राय, अश्विनी सिंह, संजीव कुमार श्रीवास्तव, शमशुद्दीन आदि उपस्थित रहे।