6.3 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

चंदौली में सर्विस रोड से हटी सब्जी मंडी व मीट मंडी

- Advertisement -

सर्विस रोड पर अतिक्रमण करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर होगी कार्यवाही

Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर सोमवार को एनएचएआई सुरक्षा अधिकारी बृजेश चौबे ने अपनी टीम के साथ चंदौली मझवार स्टेशन के समीप अवैध रूप से सड़क किनारे व नेशनल हाईवे के नालियों पर सब्जी मंडी व मीट मंडी को हटवाया। साथ ही चेतावनी दी कियदि दोबारा किसी दुकानदार द्वारा सर्विस रोड़ पर सब्जी व मीट की दुकाने लगाई गयी तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बताते हैं कि चंदौली मझवार स्टेशन के समीप सर्विस रोड पर वर्षों से सब्जी मंडी मीट मंडी का दुकान अवैध रूप से लगाया जा रहा था, जिसके कारण अटल सेतु ब्रिज से होकर गुजरने वाले वाहनों को लगातार जाम से जूझना पड़ रहा था और दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती थी जिसको देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर एनएचआई की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्विस रोड से सब्जी मंडी व मीट मंडी को हटाया, ताकि उस रास्ते से गुजरने वाले वाहनों को जाम का सामना ना करना पड़े। इस दौरान एनएचआई के सुरक्षा अधिकारी बृजेश चौबे ने बताया कि नेशनल हाईवे के दोनों तरफ पटरियों पर लग रहे अवैध अतिक्रमण अभियान हटाया जा रहा है। कहा कि नेशनल हाईवे पर लग रहे अवैध ऑटो स्टैंड को भी हटाया जाएगा, जिससे नेशनल हाईवे पर दुर्घटना की आशंकाओं को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके। पुनः अतिक्रमण करने वालों में एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान यातायात पर्यवेक्षक केडी मौर्य, आरके शर्मा, उमेश कुमार, मारूफ कुमार, अभिनव कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights