Young Writer, चंदौली। जिला मुख्यालय पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाली गयी। उक्त रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.युगल किशोर राय द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
बताते हैं कि जनपद में होने वाले पल्स पोलियो महा अभियान की शुरुआत हो गयी है जिसे क्रियान्वयन के लिए बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से पल्स पोलियो जागरण रैली निकाली गई। उक्त रैली नगर भ्रमण करते हुए ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर समाप्त हुई। सीएमओ दफ्तर से निकली उक्त जागरूकता रैली में निजी नर्सिंग कॉलेज छात्र-छात्राओं शामिल रहीं, जिन्होंने चंदौली नगर भ्रमण के दौरान लोगों को पल्स पोलियो के प्रति जागरुक करने का कार्य किया। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा छात्रों को क्षेत्र में पल्स पोलियो के पहले दिन ड्राप पिलाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का आग्रह करने और उन्हें पहले दिन पल्स पोलियो के डोज पिलाने के असर के बारे में भी बताने का कार्य किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान इसलिए चलाया जाता है कि भारत में इसे समाप्त किया जा रहा है लेकिन विदेश से आने जाने वाले लोगों से कहीं ना कहीं देश में न फैल जाए इसके लिए यह अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित करने का कार्य किया जाता है। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एनके प्रसाद जिला वैक्सीन कोल्ड चौन मैनेजर के साथ ही साथ रैली में यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं एमडी नरसिंह एवं पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।