सकलडीहा विधानसभा के प्रेक्षक ने पोलिंग बूथ व चेकप्वाइंट का किया निरीक्षण
Young Writer, सकलडीहा। सकलडीहा विधानसभा चुनाव प्रेक्षक कैप्टन करनैल सिंह आईएएस अधिकारी (पंजाब कैडर) ने मंगलवार को क्षेत्र के नई बाजार, डेढावल और मथेला चेकप्वाइंट और पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान पोलिंग बूथों पर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देशित किया। पोलिंग बूथों का निरीक्षण के दौरान उन्होंने संतुष्टि जाहिर किया।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। शांति शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर के चुनाव अधिकारी द्वारा क्षेत्र का भ्रमण शुरू कर दिया गया है। हर बूथ से लेकर चेक प्वाइंट का गहनता के साथ निरीक्षण कर अधिकारी निर्देशित कर रहे है। इस क्रम में सकलडीहा विधानसभा के चुनाव प्रेक्षक कैप्टन करनैल सिंह आईएएस अधिकारी ने स्टैटिक और एफएसटी टीम के साथ क्षेत्र के डेढ़ावल, नई बाजार और मथेला पोलिंग बूथ पर पहुंचकर सुविधाओं की जानकारी लिया। इस दौरान अधिकारियों को लगातार चेकिंग व्यवस्था दुरुस्त रखने और आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने का निर्देशित किया। इस मौके पर लाइजिंग अधिकारी प्रवीन, नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, रविरंजन कश्यप, सुनील मिश्रा, कोतवाल विनोद मिश्रा, चौकी प्रभारी भूपेश चन्द्र कुशवाहा, भैरोनाथ मौजूद रहे।
शराब दुकानों की पुलिस ने किया जांच पड़ताल
सकलडीहा। आजमगढ़ में जहरीली शराब से मौत की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने सकलडीहा क्षेत्र के विभिन्न देशी और अंग्रेजी शराब दुकानों की जांच पड़ताल किया। इस दौरान शराब की बार कोडिंग का मिलान करते हुए स्टॉक के बारे में जानकारी लिया। चेताया कि किसी प्रकार की अवैध शराब दुकान में पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
चुनाव को देखते हुए शराब की खपत तेज हो गयी है। वहीं, दूसरी ओर आजमगढ़ में जहरीली शराब के कारण तीन लोगों की मौत और 41 लोग बीमार हो गये। घटना की जानकारी होते ही जिला प्रशासन अलर्ट होगयी है। जिलाधिकारी संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार को देर रात विभिन्न अंग्रेजी और देशी शराब ठेका पर जांच हुई। इसी क्रम में कोतवाल विनोद मिश्रा ने भोजापुर, डेढ़ावल, और नईबाजार क्षेत्र के विभिन्न देशी और अंग्रेजी शराब दुकानों की जांच किया। इस दौरान दुकानदारों को चेताया कि किसी प्रकार की अवैध शराब दुकान में पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर चौकी प्रभारी भूपेश चन्द्र कुशवाहा, भैरोनाथ यादव, संदीप, दिनेश, संदीप तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।