36.3 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

चुनाव चिह्न आवंटनः पतंग व हेलीकाप्टर उड़ाते दिखेंगे उम्मीदवार

- Advertisement -

जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवारों को मिला गैस सिलिंडर

Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनौती पेश कर रहे हैं। नामांकन वापसी के बाद सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशियों को उनका मनपसंद चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। आरओ की ओर से निर्दलियों को आयोग की ओर से दिए गए स्वतंत्र चुनाव चिह्न के विकल्प दिए गए। प्रत्याशियों ने इसमें से अपना मनपसंद सिंबल चुना। किसी ने हेलीकाप्टर तो किसी ने पानी की जहाज चुनाव चिह्न में दिलचस्पी दिखाई।
जिले की चारों विधानसभा में छह निर्दलीय उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। इसके अलावा गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी मैदान में हैं। गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों व निर्दलियों को आयोग से भेजे गए स्वतंत्र सिंबल दिए गए। मुगलसराय से समग्र उत्थान पार्टी के अजीत सिंह को अंगूठी प्रतीक चिह्न आवंटित किया गया। चकिया विधानसभा से चुनाव लड़ रहे जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी सुभाष सोनकर व जन अधिकार पार्टी की सकलडीहा विधानसभा चुनाव उम्मीदवार को गैस सिलिंडर चुनाव चिह्न मिला। वहीं मुगलसराय के एआईएमआईएम उम्मीदवार आबिद अली को पतंग आवंटित हुआ है। इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों को बाल्टी, कप और प्लेट, आदमी व पालयुक्त नौका, छडी़, आटो रिक्शा, चारपाई, अंगूठी, आरी, एयरकंडिशनर, केतली, कैंची, आलमारी आदि चुनाव चिह्न दिए गए। ईवीएम के बैलेट यूनिट में इन प्रतीक चिह्नों को भी शामिल किया जाएगा, ताकि मतदाता बटन दबाकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे सकें। आरओ की ओर से प्रतीक चिह्न के आवंटन के बाद इसकी सूची बाहर चस्पा कराई गई, ताकि पारदर्शिता बरकरार रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights