Young Writer, बबुरी। उपजिलाधिकारी मुगलसराय मनोज पांडेय शत-प्रतिशत वोटिंग के लिए क्षेत्र में जनचौपाल लगा कर मतदान के प्रति लोगों जागरूक किया। आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत रविवार की दोपहर उपजिलाधिकारी मुगलसराय मनोज पांडेय ने बबुरी थाना क्षेत्र के बुधवारे और उसरौली गांव में जनचौपाल लगा कर गांव के ग्रामीणों को मतदान हेतु जागरूक किया।इस दौरान उपजिलाधिकारी मुगलसराय मनोज पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मतदान वाले दिन पहले मतदान फिर बाकी सब काम करना चाहिए। अपने मत का प्रयोग कर एक साफ-सुथरी सरकार का चुनाव करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग भयमुक्त होकर अपने बनाए गए बूथों पर पहुंचकर अपना वोट देकर चुनाव का हिस्सा बने ,तथा किसी व्यक्ति द्वारा मतदान के लिए किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने पर अपने पुलिस को सूचित करें। इस दौरान बबुरी थानाध्यक्ष अतुल कुमार, सब इस्पेक्टर सत्यनारायण शुक्ला, अंकित आदि लोग मैजूद रहे।