चंदौली डीएम ने की फ्रेट कारिडोर परियोजना के कार्यों की समीक्षा
Young Writer, चंदौली। डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के कार्यों समयांतर्गत कार्यों को पूर्ण कराने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षा में जिला अधिकारी अनुश्रवण कक्ष में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर परियोजना द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। कार्यों को निर्धारित समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
सेतु निगम तथा रेलवे विभाग द्वारा निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज 83 मटकुट्टा का शेष कार्य जल्द से पूर्ण कर जनपदवासियो को नववर्ष पर उपहार स्वरूप देने को रेलवे विभाग और सेतु निर्माण को निर्देशित किया तथा डेडीकेटेड फ्रेट परियोजना में जल्द से जल्द कार्य शुरू करा निर्धारित समय पूर्ण करा लेने को उपमुख्य परियोजना प्रबंधक इंजीनियरिंग प्रथम को दिया। साथ ही कृषि एवं आवासीय जमीनों की जांच कराकर आगे की कार्यवाही शुरू करने क निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार, महाप्रबंधक सुरक्षा आशीष मिश्रा, उप परियोजना प्रबंधक सेतु निगम, अनिरुद्ध कुमार यादव उपस्थित रहे।

