जनपद के नोडल अधिकारी ने अफसरों संग कलेक्ट्रेट में की बैठक
Young Writer, चंदौली। जनपद में अवशेष निराश्रित गोवंश को शत-प्रतिशत संरक्षित किए जाने तथा उनके भरण पोषण हेतु भूसा संग्रहण के संबंध में किए जा रहे प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के संबंध में शासन द्वारा जनपद के लिए नामित नोडल अफसर अच्छेलाल सिंह यादव, विशेष सचिव, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश, शासन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
इस दौरान विकास खंड स्तर पर कैटल कैचर क्रय किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र किए जाने के निर्देश दिया। पशुओं के भरण पोषण एवं सहभागिता योजनान्तर्गत भुगतान के स्थिति की समीक्षा करते हुए नोडल अफसर ने नियमित रूप से समय से भुगतान कराए जाने तथा लंबित भुगतानों को नियमानुसार अविलंब कराए जाने के निर्देश दिए। गोआश्रय पोर्टल के सुचारू रूप से संचालन हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण एक सप्ताह के अंदर कराए जाने, समस्त गोशालाओं का डाकूमेंटेशन अच्छे प्रकार से किए जाने, अभिलेखों को अद्यतन एवं रखरखाव अच्छी तरह से लिए जाने हेतु निर्देशित किया। गर्मी के मौसम के दृष्टिगत समस्त गौशालाओं में पशुओं के लिए पर्याप्त पेयजल, शेड, बोरों का प्रबंध सुनिश्चित रखे जाने, समुचित साफ सफाई की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। लागबुक में में पशुओं से संबंधित रिकार्ड का नियमित अंकन, गौशालाओं में ग्राम पंचायतों के माध्यम से पर्याप्त भूसा कलेक्शन किए जाने, चारा पानी के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित रखे जाने के निर्देश दिए गए। नोडल अफसर की समीक्षा के दौरान ओवरआल स्थिति ठीक पाई गई, उन्होंने कहा कि जहां कहीं थोड़ी बहुत कमियां हैं। उन्हें अविलंब ठीक करा लिया जाय। जनपद में कहीं भी निराश्रित गोवंश घूमते हुए नहीं दिखना चाहिए। गौशालाओं में समस्त व्यवस्थाऐं मुकम्मल रहे।