Young Writer, नौगढ़। नक्सल प्रभावित इलाका नौगढ़ के परिषदीय विद्यालयों से गैरहाजिर रहना चार शिक्षकों को भारी पड़ गया। उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता की संस्तुति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने क्षेत्र के कंपोजिट विद्मालय बैरगाढ व हनुमानपुर के चार शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही का आदेश दिया है। इसे सरकारी विद्यालयों में निरंतर गैरहाजिर रखने वाले व विलंब से विद्यालय पहुंचने वाले लापरवाह शिक्षकों में हडकंप की स्थिति रही। खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि क्षेत्र के कंपोजिट विद्मालय बैरगाढ मे नियुक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक दयाशंकर व सहायक अध्यापक अरूण राय व प्राथमिक विद्यालय हनुमानपुर मे नियुक्त मनू सिंह चौहान व भोपाल सिंह को बिना किसी पूर्व सूचना के विद्मालय से कई कई दिनों तक गायब रहने का आरोप पुष्ट होने पर उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता की रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने निलंबन की कार्यवाही किया है।

बीईओ के निरीक्षण में गायब मिले कई शिक्षक
नौगढ़। खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लेड़हा व भगेलपुर का औचक निरीक्षण किया। जिसमें दो सहायक अध्यापक व एक शिक्षा मित्र कई दिनों से बिना किसी पूर्व सूचना के नदारत मिले। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय लेडहां मे नियुक्त सहायक अध्यापक वेद प्रकाश मिश्रा व प्राथमिक विद्यालय भगेलपुर के सहायक अध्यापक महिपाल यादव बिना किसी पूर्व सूचना के चार दिनों से लापता मिले। वही प्राथमिक विद्यालय भगेलपुर में नियुक्त शिक्षामित्र नागेंद्र दुबे दो दिनों से विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर के कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
