34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

नौगढ़ तहसील के लिपिक को निलंबित करने के निर्देश

- Advertisement -

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस 

नौगढ़। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को ब्लाक सभागार में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 96 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर के फरियाद लगाया। जिसमें छह प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।

वहीं करीब दो दर्जन से अधिक लोग अपनी समस्या से संबंधित गुहार जिलाधिकारी से लगाने के लिए पहुंचे। लेकिन उनका प्रार्थना पत्र गेट पर ही लेकर के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। समाधान दिवस मे पड़े प्रार्थना पत्रो का यथावोचित निस्तारण करके एक पखवाड़े के भीतर आनलाइन रिपोर्ट अपडेट कराने का सख्त निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया। जनता की समस्यायों को सुनकर गुणवत्ता पूर्ण त्वरित समाधान कराने का सख्त निर्देश दिया। नौगढ़ तहसील में तैनात उपजिलाधिकारी के लिपिक रविन्द्र प्रसाद को अवैध धन उगाही एवं अन्य कतिपय शिकायतों पर जिलाधिकारी ने तत्काल निलम्बित करने का आदेश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं से फोन पर संवाद स्थापित करके पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्रो की आख्या का निस्तारण के बारे में पूछताछ किया, जिसका उत्तर संतोषजनक मिला। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करके परिसर की साफ -सफाई व्यवस्था को भी परखा। उपजिलाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य विभागीय विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अभिलेख अपडेट रखा जाना चाहिए। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने पद के अनुरूप कार्यों का यथोचित निष्पादन करें। शिथिलता बरतने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  समस्या का त्वरित निदान करने की कोशिश करें वरना हीला-हवाली एकदम क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी वाईके राय, उपजिलाधिकारी अतुल गुप्ता मौजूद रहे।

इनसेट—

डीएम ने प्राथमिकी दर्ज करने के दिए निर्देश 

नौगढ़। संपूर्ण समाधान दिवस में गंगापुर ग्राम पंचायत में शौचालय घोटाले का प्रार्थना पत्र मिलने पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान मे लेकर के थाना प्रभारी चकरघट्टा को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आशीष साहनी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए तत्काल चार्ज सीट लगाया जाय। वहीं केसार गांव निवासी जगवन्ती पत्नी रामभरथ से 15 हजार रूपया लेकर के झांसा देने वाले युवक गुड्डू के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज करने का निर्देश थानाध्यक्ष चकरघट्टा को दिया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights