प्रशिक्षण से वंचित रह गए कर्मचारियों व अफसरों ने ली ट्रेनिंग
Young Writer, चंदौली। महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में चौथे दिन मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विभिन्न कक्ष में चल रहे मतदान अधिकारी प्रथम एवं तृतीय के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरी निर्वाचन की प्रक्रिया को समझाया गया। कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है आप सभी के ऊपर मतदान को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी होती है। अतः इसके लिए आवश्यक है कि आप लोग मतदान प्रक्रिया से भली-भाति अवगत हो जाए।
प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम एवं मतदान प्रक्रिया का सामान्य प्रशिक्षण की पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें, जहां कहीं भी शंका हो दोबारा पूछकर उसका समाधान कर ले और पूरी तरह से संतुष्ट होकर ही जाएं। जनपद में विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मतदान अधिकारी प्रथम एवं तृतीय के प्रशिक्षण कार्यक्रम महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज दोनों पालियों में प्रशिक्षित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आज दोनों पालियों में 2221 लोगों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रथम मतदान अधिकारी 809 एवं मतदान अधिकारी तृतीय 1412 उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए। वहीं द्वितीय पाली में विगत तीन दिवस में अनुपस्थित लोगों ने भी उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रथम मतदान अधिकारी 18 एवं तृतीय मतदान अधिकारी 66 अनुपस्थित रहे, जिसे गंभीरता से लिया गया। बताया गया है कि अनुपस्थित लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त नही किये हैं, घोर अनुशासनहीनता मानते हुए ऐसे मतदान अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।