Young Writer, चहनियां। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ व उपनिदेशक(पंचायत) वाराणसी मंडल के द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत विकास खण्ड चहनियां के क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को ब्लॉक सभागार चहनियां में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन ब्लॉक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल व खंड विकास अधिकारी प्रमोद गुप्ता के द्वारा किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण प्रदाता संस्था के प्रतिनिधि के रामचन्द्र यादव, सहायक विकास अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह, आनन्द सिंह, रविकांत चौहान, नरेंद्र गुप्ता, मुकेश निषाद, संजय चौरसिया, अनिल यादव, सोनी सिंह, राधिका यादव, सुनीता देवी, नेहा मिश्रा, आशा देवी आदि उपस्थित थे।

धानापुर। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ व उपनिदेशक(पंचायत), वाराणसी मंडल, वाराणसी के माध्यम से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत ब्लाक धानापुर के क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आगाज हुआ। इसका उदघाटन ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, खंड विकास अधिकारी विजय कुमार तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश सिंह धानापुर द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण, जानकरी को बढाता हैं, समय समय पर होने वाले परिर्वतन से परिचीत कराता हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके तहत क्षेत्र पंचायत का गठन, क्षेत्र पंचायत समितियों, क्षेत्र पंचायत विकास योजना (बीपीडीपी) तथा केन्द्रिय व राज्य वित्त की जानकारी प्रथम दिन दी गयी। प्रशिक्षण प्रदाता संस्था के प्रतिनिधि के रूप में रामचन्द्र यादव उपस्थित रहे व प्रशिक्षण को सफल बनाने में अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान की।