Young Writer, चकिया। क्षेत्र के ग्राम सभा भागूपुर में कई बरसों के कायम विवाद शनिवार को एसडीएम चकिया प्रेमप्रकाश मीणा की पहल व कुशल प्रशासनिक कार्य प्रणाली से हल हो गया। प्रेमप्रकाश मीणा ने कई सालों से भारी जल भराव की समस्या को निस्तारित कराया, जिस कारण गांव के 100 से ज्यादा घरों व काश्तकारों को आवागमन में दिक्कत के साथ ही उनकी खेती बाड़ी प्रभावित हो रही थी। जलजमाव की उक्त समस्या के समाधान के लिए पिछले कई सालों में कई बार प्रयास हुए बावजूद इसके सफलता नहीं मिली। इसी बीच शनिवार को भागूपुर ग्रामसभा पहुंचे एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने गांव स्थित गाटा संख्या-84 की सरकारी भूमि पर नाली निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया, जिससे बड़ी जनसंख्या को लम्बे समय से कायम जलजमाव की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। नाली निर्माण कार्य मुकम्मल हो जाने से ग्रामीणों न सिर्फ आवागमन में सहूलियत होगी। साथ ही उनकी खेती-बाड़ी करने में सहूलियत होगी।