परीक्षा केंद्रों में बदलाव को लेकर दावे-आपत्ति के लिए शनिवार तक का समय निर्धारित
Young Writer, चंदौली। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों की सूची सार्वजनिक कर दी है। इस बात की जानकारी देते हुए प्रभारी डीआईओएस सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के यूपी बोर्ड की परीक्षा-2023 के मद्देनजर केंद्र निर्धारण कर दिया गया है। बीते 28 दिसंबर को सूची को विभागीय वेबसाइट पर जारी करने के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यदि किसी छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य या प्रबंधक को केन्द्र निर्धारण से संबंधित कोई भी आपत्ति है तो वह 31 दिसंबर तक परिषद के आधिकारिक ईमेल पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद प्राप्त किसी भी प्रकार की आपत्ति एवं प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। बताया कि यदि किसी को परीक्षा केंद्र को लेकर आपत्ति है तो निर्धारित समयावधि के अंदर अपनी आपत्ति विभाग व परिषद के समक्ष प्रस्तुत कर दें। आपत्तियों पर विचार कर उसे शासनादेश के अनुसार निस्तारित किया जाएगा। सूची सार्वजनिक होने के साथ के बाद कई प्रबंधक व प्रधानाचार्य बोर्ड की ओर से निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों को लेकर असंतुष्ट और हलकान नजर आए। पूरे दिन माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालय स्थित नोटिस बोर्ड के साथ ही विभागीय वाट्सऐप ग्रुप पर जारी किए गए सूची का अवलोकन करते और विभागीय कर्मचारियों के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराने नजर आए।