0.4 C
New York
Monday, February 3, 2025

Buy now

विधानसभा चुनावः लव-बर्ड को निर्वाचन आयोग का तगड़ा झटका

- Advertisement -

वेलेन्टाइन डेः मोहब्बत से मिलने की हसरत अबकी बार भी रह जाएगी अधूरी

Young Writer, चंदौली। अबकी बार निर्वाचन आयोग ने लव-बर्ड(युवाओं) को तगड़ा झटका दिया है। वे वेलेन्टाइन डे यानी 14 फरवरी को अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाएंगे। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि उक्त तिथि को यूपी में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग होगी। लिहाजा चहुंओर सख्त पहरा होगा और सबकुछ बंद-बंद सा रहेगा। ऐसे में न तो रेस्टूरेन्ट खुलेंगे और ना ही पार्क या मॉल में जाने की आम लोगों को अनुमति होगी। ऐसे में गलि-गूचे में मिलने व मोहब्बत को साझा करने की हरसतें अबकी बार पूरी होनी नजर नहीं आ रही है‚ क्योंकि चुनावी सरगर्मी का शोर चहुंओर होगा।

दरअसल शनिवार की शाम 03ः30 बजे निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव की तिथियों की घोषणा की। इस दौरान निर्वाचन संबंधित गतिविधियों को साझा किया। साथ ही कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने की अपनी मंशा को भी प्रेस कांफ्रेंस के पटल पर रखा। निर्वाचन आयोग ने अपनी घोषणा में यह स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को प्रथम चरण के मतदान होंगे। वहीं दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। 20 फरवरी को तीसरे चरण तथा 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इसके बाद 27 फरवरी को पांचवे‚ तीन मार्च को छठे तथा सात पार्च को सातवें चरण का मतदान होना सुनिश्चित है। पांचों राज्य में मतदान के बाद मतों की गणना के लिए 10 मार्च की तिथि निर्धारित की गयी है। इस दौरान बूथों पर कड़ा पहरा रहने के साथ ही अबकी बार कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन भी सुनिश्चित किया जाएगा। यूपी आगामी फरवरी में चार चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। उक्त निर्वाचन प्रक्रिया का दूसरा चरण खासकर युवाओं के लिए मुश्किल भरा होगा। जिन युवाओं ने अबकी बार वेलेन्टाइन-डे के दिन अपने मोहब्बत के इजहार की मंशा दिल में पाल रखी थी उस पर निर्वाचन आयोग ने पानी फेरने का काम किया। क्योंकि 14 फरवरी को दूसरे चरण की निर्वाचन तिथि निर्धारित की गयी है और उक्त तिथि को पुलिस-पीएसी व सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा होगा। यह पहरा न केवल बूथों की सुरक्षा के लिए होगा। साथ ही साथ मोहब्बत करने वाले भी इसकी जद में होंगे। फिलहाल निर्वाचन आयोग की घोषणा से जनपद सहित पूरे यूपी में चुनावी सरगर्मी चढ़नी शुरू हो गयी है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights