32 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

विधायक प्रभुनारायण सिंह व सुशील सिंह समेत 22 ने खरीदा पर्चा

- Advertisement -

चंदौली कलेक्ट्रेट में पहले दिन नहीं हुआ एक भी नामांकन

Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव-2022 सातवें चरण के मतदान के मद्देनजर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और पूरी प्रशासनिक तैयारियों के बीच कलेक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक सभी नामांकन कक्षों में संबंधित अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहे, लेकिन पहले दिन कोई भी प्रत्याशी नामांकन करने नहीं आया। वहीं पहले दिन नामांकन पत्रों की खरीद के लिए कुल 22 लोग पहुंचे। जिसमें सकलडीहा विधायक और सकलडीहा से सपा प्रत्याशी प्रभुनारायण सिंह यादव, सकलडीहा से बसपा प्रत्याशी घनश्याम त्रिपाठी के अलावा सकलडीहा से ही जन अधिकार पार्टी के अजय कुमार वर्मा शामिल हैं। वहीं सैयदराजा से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह व बसपा के अमित यादव ने नामांकन पत्र लिया। चकिया विधानसभा की बात करें तो सपा उम्मीदवार और पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार समेत बसपा प्रत्याशी विकास आजाद लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी के अंजुमन व निर्दल उम्मीदवार के रूप में रामभरोस शामिल रहे। दिलचस्प यह है कि मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र से किसी भी बड़े दल के प्रत्याशी ने पर्चा नहीं लिया, जिसके पीछे भाजपा व सपा जैसी पार्टियों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं होना प्रमुख वजह बताई जा रही है।

नामांकन फार्म लेने वालों की सूची…

सकलडीहा विधानसभा

1-जय श्याम त्रिपाठी (बसपा)
2-प्रभुनारायण यादव ( सपा )
3-लियाकत अली ( निर्देल )
4-रामधारी सिंह यादव ( राष्ट्रीयकृषक दल )
5-श्याम लाल विश्वकर्मा ( मौलिक अधिकार पार्टी)
6 अजय कुमार वर्मा ( जन अधिकार पार्टी)
7-शमीम राईन ( बहुजनमुक्ति पार्टी)

चकिया विधानसभा

1-विकाश कुमार गौतम ( बसपा)
2 रामभरोस ( निर्देल )
3 जितेंद्र कुमार ( सपा )
4-अंजुमन ( लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी)

सैयदराजा विधानसभा

1-सुशील सिंह (भाजपा)
2- आशा जीपी राव ( आरपीआई )
3-रितु विश्वकर्मा (मौलिक अधिकार पार्टी )
4-सिद्धार्थ प्राण बाहु (भीम आर्मी)
5-अमित यादव लाला (बसपा)
6-महेश कुमार (जनता राज पार्टी)

मुग़लसराय विधानसभा

1-बृजेश कुमार शर्मा (मौलिक अधिकार पार्टी)
2-मुरलीधर श्रीवास्तव (लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी)
3-शैलेश कुमार (वीआईपी)
4-विनोद (राष्ट्रीय कृषक दल)
5-दया निधि यादव (बहुजन मुक्ति पार्टी)

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights