Young Writer, चंदौली। जिला विद्यालय निरीक्षक विजय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुगलसराय विधानसभा के अंतर्गत नगर रामकृष्णा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद, मतदाता जागरूकता गीत, युवा मतदाता जागरूकता गीत, नुक्कड़ नाटक, श्लोगन, रंगोली व पोस्टर मेकिंग जैसे रोचक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस दौरान डीआईओएस विपी सिंह ने बच्चों को प्रेरित करते हुए बच्चोँ को मतदाता शपथ ग्रहण के विषय में जानकारी दी। उन्होंने मतदाताओं को एक एक वोट की महत्ता के विषय में बताया। एडुलीडर्स संयोजक निशा सिंह ने छात्राओं को अपने परिवारजन को बिना लालच एवं भय के सात मार्च को मतदान करने हेतु जागरूक करने को कहा। एडुलीडर्स संयोजक सचिन सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए समस्त विद्यालय को बधाई दी। कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति सजग व सतर्क रहने की जरूरत है। मतदान एक महत्वपूर्ण अधिकार है लिहाजा मतदान तिथि को सभी कामकाज के ऊपर मतदान को वरीयता दें और एक मजबूत लोकतंत्र को स्थापित करने में अपना योगदान दें। अंत में डीआईओएस विपी सिंह, एडुलीडर्स ग्रुप के निशा सिंह, सचिन सिंह अरविंद सिंह, सुधीर भास्कर पांडेय ने मतदाताओं को सात मार्च को मतदान करने का शपथ दिलाया। संचालन शिक्षिक रेहाना ने किया।