खेल स्टेडियम के साथ चंदौली में सेना भर्ती कराने की सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने की मांग
Young Writer, चंदौली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया। इस दौरान रघुनाथपुर की टीम ने चकिया को शिकस्त देकर चैम्पियन ट्राफी अपने नाम कर लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने विजयी टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही चकिया टीम के खिलाड़ियों को भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भभौरा देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पैतृक गांव है, जहां आज बच्चे खेत-खलिहान में क्रिकेट खेल रहे हैं। उम्मीद है कि रक्षामंत्री अपने पैतृक गांव में स्टेडियम बनवाने का काम करेंगे, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को इस तरह खेत-खलिहान में खेलने के लिए विवश न होना पड़े। साथ ही उन्हें बेहतर प्रशिक्षण और खेलने के लिए सुविधाओं से युक्त खेल ग्राउंड उपलब्ध हो सके, जिसकी यहां शख्त दरकार है। इसके साथ ही मनोज सिंह डब्लू ने मंच से जनपद-चंदौली के युवाओं के भविष्य को देखते हुए सेना भर्ती कराने की मांग भी। कहा कि जब वह सैयदराजा के विधायक थे तो युवाओं के सेना भर्ती में शामिल होकर देश सेवा करने के जज्बे को देखते हुए सेना भर्ती कराने का काम किया था। आज भभौरा की मिट्टी में जन्में राजनाथ सिंह देश के रक्षामंत्री है। ऐसे में स्थानीय युवाओं को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। इसके पूर्व फाइनल मुकाबले में उम्दा खेल का प्रदर्शन करते रघुनाथपुर की टीम ने चकिया की टीम को शिकस्त दी और खिताब अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर टोनी खरवार, मुस्ताक अहमद आदि उपस्थित रहे।