Young Writer, सकलडीहा। केंद्र व प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा व स्वालम्बन को लेकर कटिबद्ध है। शुक्रवार को सकलडीहा विकास खण्ड सभागार में बीडीओ अरुण कुमार पांडेय और एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने ग्राम प्रधानों के साथ संयुक्त बैठक करके मिशन शक्ति 4.0 के तहत जानकारी दिया। इस दौरान प्रधानों को उनके ग्राम पंचायत में महिला सशक्तिकरण व बाल संरक्षण अधिकार के प्रति जागरूक करने की अपील किया गया।
कार्यशाला में बीडीओ अरुण कुमार पाण्डेय ने कहा कि शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति की शुरुवात की गई है। इसमें महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के प्रति जागरूक करना है। जिसमें ग्राम पंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्राम पंचायत में मनरेगा, स्वंय सहायता समूह, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित बाल संरक्षण अधिकार के प्रति महिलाओं व बच्चों को जागरूक करे। वही एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं व बालक,बालिकाओं का शोषण न हो इसके लिए उनका जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। सरकार ने इनकी सुरक्षा व स्वालम्बन के लिए कई कानून बनाया है। इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय,सीडीपीओ अवधेश पंडित, मुख्य सेविका बिना पाण्डेय, आउट रिच कार्यकर्ता भैया लाल, ग्राम प्रधान मंजू वर्मा, टुनटुन सिंह, अमित सिंह, दिलीप राजभर, राममूरत राजभर, बिहारी यादव, अनिल चौहान, जेपी चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।