एडीजी वाराणसी ने पुलिस लाइन परिसर में किया उद्घाटन
Young Writer, चंदौली। पुलिस लाइन परिसर पर नवनिर्मित सीसीटीवी स्मार्ट कंट्रोल रूम व साइबर सेल का शुभारंभ गुरुवार को एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यालय स्थित सीसीटीवी स्मार्ट कंट्रोल रूम एवं साइबर सेल के कार्यप्रणाली, तकनीकी उपकरणों की कार्यक्षमता तथा साइबर अपराधों से निपटने के लिए अपनाई जा रही रणनीतियों के साथ अधिकारियों को साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने और अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग करने के विस्तृत निर्देश दिये गये।
विदित हो कि जनपद के कुल 27 प्रमुख स्थानों, बाजार व अन्तर्राज्यीय बार्डर पर सुगम, सुव्यवस्थित व सरल यातायात व्यवस्था तथा अपराध नियंत्रण, जनपदवासियों में सुरक्षा की भावना जागृति करने के लिए जिला पंचायत, यातायात विभाग व स्थानीय थानों की मदद से कुल एएनपीआर-36, बुलेट कैमरे-47 व पीटीजेड-05 कैमरे को लगाया गया है। स्मार्ट कंट्रोल रूम का निर्माण भी जिला पंचायत की मदद से किया गया है। एडीजी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी रखना और अपराधों को रोकने में मदद होगी। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जनपद के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे कि बाजार, सार्वजनिक स्थल और यातायात केन्द्रों पर निगरानी रखी जा सकती है। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से आपातकालीन स्थिति जैसे कि आग, चोरी, या अन्य आपात स्थितियों में तुरंत मदद पहुंचाई जा सकती है।
सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में मदद मिलती है और उन्हें पकड़ने में सहायता मिलेगी। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि जनपद की सुरक्षा में सुधाररू सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जनपद की सुरक्षा में सुधार होगा और अपराधों की दर कम होगी। इसके साथ ही नागरिकों की सुरक्षा में वृद्धि होती है और वे सुरक्षित महसूस करेंगे। स्मार्ट कंट्रोल से सुगम, सरल व बेहतर यातायात व्यवस्था जनपद में स्थापित की जायेगी। इस दौरान एडीजी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराधों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में साइबर सेल के स्मार्ट कंट्रोल रूम भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। इस डिजिटल युग में आधुनिक तकनीकों का अधिकतम उपयोग कर जनता को बेहतर सेवा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके साथ उन्होंने साइबर सेल में लंबित मामलों की प्रगति रिपोर्ट देखी गयी और विवेचकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा आदि मौजूद रहे।