0.5 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

चार सफाई कर्मी का वेतन कटा, एक के निलंबन की संस्तुति

- Advertisement -

Young Writer, सकलडीहा। प्रदेश की योगी सरकार गौशालाओं में रहने वाले निराश्रित बेजुबान पशुओं को लेकर गंभीर है। उनके रखरखाव में कोई परेशानी न आये इसलिए तमाम दिशा निर्देश दिए गए है। बावजूद इसके कुछ कर्मचारी इसको लेकर संवेदनहीन बने हुए है। जिसकी शिकायत मिलने पर गुरुवार की रात्रि एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय क्षेत्र के पशुआश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पशुओं की देखरेख में लगे सफाई कर्मी ड्यूटी से बिना किसी सूचना के नदारद मिले। साफ सफाई का अभाव रहा। वही एक सफाई कर्मी महिनों से लापता है।
ग्रामीणों की सूचना पर एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय को स्थानीय विकास खंड के तारापुर के पशुआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। वहां पर तैनात सफाई कर्मी मनीष ड्यूटी से गायब रहा और साफ सफाई का अभाव भी दिखा। जिसपर मनीष और गुल्लु पारस का वेतन काटने का निर्देश दिया गया। वही पटपरा पशुआश्रय केन्द्र पर भी रामदयाल सफाई कर्मी गायब रहा व सफाई का अभाव रहा। जिसपर एडीओ पंचायत ने रामदयाल और जगजीवन का वेतन काटने का निर्देश दिया। इसके अलावा धरहरा में कार्यरत सफाई कर्मी मन्ना लाल महिनों से नदरात रहने पर निलंबन हेतु डीपीआरओ को पत्र भेजा। इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि कार्य में लापरवाही पर चार सफाई कर्मी का वेतन काटने व एक सफाई कर्मी के निलंबन के लिये पत्र डीपीआरओं को भेज दिया गया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights