जिलाधिकारी ने अफसरों संग कलेक्ट्रेट में की कर-करेत्तर की बैठक
Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार की देर शाम हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाय। भू-राजस्व वसूली की प्रगति कम रहने पर उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि वसूली की प्रगति बेहतर सुनिश्चित हो। कर-करेत्तर व राजस्व की विभागवार समीक्षा में पाया गया कि वाणिज्यकर, स्टाम्प एवं निबंधन, परिवहन, खनन आदि की राजस्व वसूली की प्रगति संतोषजनक नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि वसूली की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाये जाने के प्रयास किया जाए।
जिलाधिकारी ने वाहनों की चेकिंग हेतु प्रभावी अभियान संचालित किया जाय। बैठक के दौरान खनन निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि अनाधिकृत भट्ठों को नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। साथ ही रायल्टी जमा समय से कराने के निर्देश दिया। 10 बड़े बकायेदारों पर अभियान चलाकर वसूली सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराएं। इस दौरान वन विभाग, आबकारी, बांट-माप, खनन इत्यादि विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा कर वसूली की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। निर्देश दिया आमजन की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें। कहा कि पांच वर्ष से अधिक के लंबित राजस्व वादों की शीघ्र सुनवाई करके निस्तारण किया जाए। तहसीलों में लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी व एसडीएम से समन्वय स्थापित कर ओवरलोड वाहन के खिलाफ रात्रि में रेंडम अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। कहा कि कोरोना काल में चंदौली से इलाहाबाद जाने वाली रोडवेज बसें बंद हो गई है उनका नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए परिचालन शुरू किया जाए। जिलाधिकारी ने बाट-माप विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि कुछ व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली की जा रही है। ऐसी बातें कत्तई संज्ञान में न आए अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि बड़े बकायेदारों को आरसी जारी करते हुए वसूली सुनिश्चित किया जाए। कहा कि जनपद कृषि प्रधान जनपद है नहरों की हेड से टेल तक सिल्ट सफाई मानक के अनुरूप सुनिश्चित हो इसकी बेहतर मानिटरिंग सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान एडीएम उमेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।