31.7 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

डीएम का फरमानः स्वयं सहायता समूहों को हैंडओवर करें सामुदायिक शौचालय

- Advertisement -

चंदौली कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक

Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में शुक्रवार की देर सायं स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत एसबीएम फेज-2 के अंतर्गत स्वच्छ शौचालयों के साथ ही सामुदायिक शौचालयों के निर्माण एवं हैंडओवर कराए जाने पर चर्चा हुई। जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के अंतर्गत राज्य स्तर से प्राप्त कुल 13731 लक्ष्य के सापेक्ष 11407 स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि शेष शौचालयों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करा लिया जाए। एसबीएम फेज-2 के अंतर्गत जनपद में पूर्ण हो चुके समस्त सामुदायिक शौचालयों को महिला स्वयं सहायता समूहों को अविलंब हैंडओवर करा दें। पूर्व में हस्तांतरित हो चुके सामुदायिक शौचालयों की देखरेख करने वाली महिला समहों को निर्धारित मानदेय की धनराशि का भुगतान फौरन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों की नियमित साफ-सफाई का प्रबंध सुनिश्चित रहे। निर्मित हो चुके व्यक्तिगत शौचालयों का उपयोग करने हेतु लोगों को प्रेरित करने का लगातार प्रयास किया जाए। ग्राम स्तरीय स्वच्छता व निगरानी समितियां सक्रिय रहते हुए साप्ताहिक रूप से लोगों को शौचालयों के प्रयोग, व्यक्तिगत स्वच्छता, हैंड वॉश आदि के लिए लगातार जागरूक करते रहें। स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के अंतर्गत निर्धारित ग्राम पंचायतों में खाद गड्ढा एवं सोख्ता गड्ढा का निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत शीघ्रता से कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गंगा किनारे अवस्थित समस्त 47 ग्राम पंचायतों के 65 राजस्व ग्रामों में सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट की कार्ययोजना अविलंब तैयार करा लिया जाए। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के निर्धारित प्रक्रिया व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 अंतर्गत उदीयमान, उज्जवल एवं मॉडल ग्राम बनाए जाने पर चर्चा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई समयानतर्गत कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights