चंदौली। जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुनील कुमार चतुर्थ की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। इसमें 21 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी और यह निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जाय।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ज्ञानप्रकाश शुक्ल द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने न्यायालय के चिन्हित वादों की संकलित सूची कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अतिशीघ्र प्रेषित करें। यह भी बताया कि 21 मई को समय प्रातः 10 बजे से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर दाण्डिक वादों, धारा 138 एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी, श्रमिक वाद, जल एवं गृहकर वाद, विद्युत बिल, राजस्व वाद, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद व अन्य सिविल वादों का निस्तारण सुलह समझौते एवं संस्वीकृति के आधार पर किया जयेगा। कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के तत्वावधान में 21 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद में सभी न्यायालयों एवं विभागों से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों व वादों का निस्तारण कराकर प्रभावित लोगों को लाभान्वित किया जायेगा। इस मौके पर श्री ज्ञानप्रकाश शुक्ल, विराग पाण्डेय, दिग्विजय प्रताप सिंह, आलोक कुमार, विकास धर दूबे, सतीश कुमार उपस्थित थे।