Young Writer, सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को दो नाबालिग सगी बहनों की शादी हो रही थी। घर पर बारात आग गयी थी। अचानक चाइल्ड लाइन के अधिकारी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शादी रोकवा दिया। दोनों किशोरी और दुल्हे को अपने साथ ले गयी। घटना को लेकर गांव में जबरजस्त आक्रोश है। शिकायत था कि दोनों बहन नाबालिग है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक दो सगी बहनों की शादी होना था। किसी ने ऑनलाइन शिकायत कर दिया कि दोनों बहने अभी नाबलिग है। इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रोवेशन कार्यालय के अधिकारी के निर्देश पर चाइल्ड लाइन के अधिकारी कोतवाली पुलिस के साथ गांव पहुंचकर शादी को रोकवा दिया। परिजनों से उम्र प्रमाण पत्र मांगा, लेकिन दिखा नहीं पाने पर दोनों सगी किशोरी बहनों और दुल्हे को चाइल्ड लाइन पीडीडीयू नगर ले गये। शादी को लेकर परिजनों ने कर्ज लेकर शादी की तैयारी किये हुए थे। लेकिन अचानक शादी रूक जायेगा। किसी को पता नहीं था। इस बात को लेकर परिजनों के साथ गांव में भारी आक्रोश है। इस बाबत प्रभारी कोतवाल आरपी यादव ने बताया कि चाइल्ड लाइन पर शिकायत किया गया था। दोनों बहनों का उम्र प्रमाण पत्र के अनुसार शादी योग्य नहीं होने पर चाइल्ड लाइन के अधिकारी अपने साथ ले गये है। इस मौके पर महिला कल्याण विभाग से किशन वर्मा संरक्षण अधिकारी, भैयालाल, अनुराधा वर्मा, रंजना श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।