Chandauli News: बेरोजगार युवकों और युवतियों के आर्थिक उत्थान को लेकर अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड की ओर से पहल की जा रही है। बेरोजगारों को विशेष केद्रीय सहायता उपलब्ध कराने को संचालित ग्राण्ट इन एड योजना के तहत ई-रिक्शा खरीदने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए विभाग के कार्यालय में आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) पदेन जिला प्रबंधक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. सौरभ कुशवाहा ने बताया कि योजना के तहत बेरोजगारों को ई-रिक्शा (इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर) खरीदने के लिए आवेदक को 50 हजार शासकीय अनुदान व शेष धनराशि बैंक से ऋण के रूप में दिया जाना है। इसका भुगतान लाभार्थियों के बैंक की शर्तों के अनुसार करना होगा। इसका लाभ अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे और ढाई लाख से कम वार्षिक आय वाले बेरोजगारों को मिलेगा। कहा कि जिले में निवास कर रहे अनुसूचित जाति के युवक व युवती योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक अपना अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ई-रिक्शा क्रय के लिए कोटेशन की प्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, वैध ड्राइविंग लाइसेंस एवं तीन पासपोर्ट फोटो ग्राफ के साथ किसी भी कार्य दिवस में गंगा रोड स्थित कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकता है।