परिवहन विभाग ने चार अनफिट स्कूली बसों का किया चालान
Young Writer, चंदौली। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुलते ही परिवहन विभाग ने स्कूली बसों की जांच का अभियान मंगलवार को शुरू किया। इस दौरान एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम के नेतृत्व में विभाग ने चार स्कूली बसों का चालान किया।
अभियान के दौरान परिवहन विभाग ने स्कूली बसों में 25 बिंदुओं पर जांच किया गया, जिसमें आग बुझाने वाला यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, बच्चों का सीट बेल्ट, विंडो रेलिंग, एसएलडी, कैमरा, ड्राइवर ड्रेस, अटेंडेंट ड्रेस, बस पर प्रबंधक व प्रिंसिपल का मोबाइल नंबर इत्यादि की गहन चेकिंग की गई। साथ ही बसों के प्रपत्रों की जांच कर चालान किया गया। परिवहन विभाग के समस्त कर्मियों की ड्यूटी प्रत्येक स्कूल में लगाई गई है, जो सभी स्कूल की बसों की जांच करेंगे। साथ ही ड्राइवर के लाइसेंस एवं चरित्र सत्यापन का स्थिति की डाटा प्रस्तुत करेंगे। एआरटीओ सर्वेश गौतम ने बताया कि सभी स्कूल के वाहनों का एक डाटाबेस बनाया जाएगा, जिसमें सभी प्रबंधकों/प्रिंसिपल का नाम मोबाइल नंबर, वाहन नंबर, ड्राइवर का नाम, मोबाइल नंबर, डी एल नंबर, इत्यादि का विवरण रहेगा। दिनांक 01 जुलाई से 15 जुलाई तक यह अभियान चलेगा। साथ ही इस माह जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक कराकर आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा दिया जायेगा।