36.8 C
Chandauli
Friday, July 4, 2025

Buy now

अधिकांश निजी विद्यालयों ने डीएम वाराणसी व बीएसए के आदेश को दिखाया ठेंगा

- Advertisement -

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर खुले है स्कूल

बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूल बंद करने का आदेश दिया जिसको अनुपालन करने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पत्र लिखा

आरिफ अंसारी
Young Writer, वाराणसी। जिलाधिकारी वाराणसी के आदेश के अनुपालन में जनपद वाराणसी के कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय / सी०बी०एस०ई०/ आई०सी०एस०ई० / यू०पी० बोर्ड / मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त विद्यालयों में 16 मई 2023 से ग्रीष्मावकाश प्रारम्भ होने तक शिक्षण कार्य बन्द रहेगा एवं 1 से 8 तक के विद्यालयों के समस्त शिक्षक / शिक्षा मित्र / अनुदेशक एवं अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्व समयानुसार विद्यालय पर उपस्थित होकर विभागीय कार्य जैसे आधार नामांकन, परिवार सर्वेक्षण, स्कूल चलो अभियान इत्यादि आवश्यक कार्य का सम्पादन करते रहेगें । उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये । लेकिन आदेश के बावजूद जिलाधिकारी वाराणसी व बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० अरविंद कुमार पाठक के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए शहर के तमाम स्कूल आज खुले हुए हैं।
अभिभावकों को समाचार के माध्यम से प्राप्त खबर को देखते हुए अपने बच्चों को स्कूल नही भेजें, बाद में पता चला कि स्कूल खुला हुआ है तो अभिभावक अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे, और अभिभावकों का कहना है कि आगे से जिलाधिकारी या शिक्षा के कोई अधिकारी का आदेश आता है तो नही मानेंगे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights