Young Writer : मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद द्वारा 19 सितंबर को आयोजित नेशनल सीरत क्विज़ कंपटीशन 2025 के फाइनल रिजल्ट विजेताओं में वाराणसी सैटेलाइट कैंपस के विजेता वाराणसी के हसनपुरा निवासी अब्दुल मालिक बने। यह सीरत क्विज़ कंपटीशन 2025 का आयोजन अब्दुल फिदा एजुकेशनल रिसर्च एकेडमी, कुरान फाउंडेशन एवं मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था जिसमें मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के सभी कैंपस के 565 छात्र-छात्राओं ने सयुक्त रूप से भाग लिया था।
100 सवालों के जवाब के लिए सभी प्रतिभागियों को 60 मिनट का समय दिया गया। जिसमे मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के वाराणसी सैटेलाइट कैंपस के बीए ऑनर्स (रिसर्च) द्वितीय वर्ष के छात्र अब्दुल मालिक ने अपनी गहन ज्ञान, तीव्र बुद्धि और इस्लामी शिक्षा के उम्दा अध्ययन का बख़ूबी से प्रदर्शन किया और विजेता बने। अब्दुल मलिक ने अपनी इस कामयाबी पर बात करते हुए कहा कि बीते साल 2024 में भी हुए नेशनल सीरत क्विज़ में वह वाराणसी कैंपस के टॉपर रहे जिसका मुख्य कारण हमारे शिक्षकगण हैं जिन्होंने हमें ज्ञान, कौशल, बौद्धिक एवं सामाजिक प्रगति, व्यक्तित्व का विकास और कामयाब होने की शिक्षा दी ।यह उनके शिक्षार्थी जीवन का सबसे सुनहरा और यादगार पल है। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए एक सपना जैसा है। इस कामयाबी ने मुझे और भी हौसला मिला है कि मैं आने वाले मुस्तकबिल में और भी ऊंचाइयों को हासिल कर सकूं और विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर सकूं। ज्ञात कि इससे पहले विगत वर्ष 2024 में हुए नेशनल सीरत क्विज़ कंपटीशन में भी अब्दुल मलिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था.अब्दुल मालिक के इस कामयाबी पर सभी छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने मुबारकबाद दिया।