Young Writer, Naugarh News:
नौगढ़ मौसमी बीमारियों की चपेट में आ जाने से मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। बुखार पेट दर्द व डायरिया ईत्यादि बीमारियों से पीड़ित मरीजों से सरकारी अस्पताल के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की बहुत भीड़ हो रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ मे सोमवार को कुल 304 मरीजों का पंजीकरण कर के दवा उपचार किया गया। जिसमें टाईफाइड मलेरिया ईत्यादि से संबंधित करीब 120 मरीजों का ब्लड जांच हुआ।
सरस्वती अस्पताल में मरीजों की होने वाली काफी भीड़ का दवा उपचार करने में स्वास्थ्य कर्मियों से पद के इतर अतिरिक्त कार्य में सहयोग लिया जा रहा है। डा.सुनील सिंह ने बताया कि सोमवार को अस्पताल में पंजीकृत कुल 304 मरीजों में से अधिकांश मरीज मौसमी बीमारियों से पीड़ित हैं। जिनका दवा उपचार किया गया है। बताया कि लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान देकर सादा भोजन व उबला हुआ पानी का सेवन अवश्य करें, जिससे काफी हद तक मौसमी बीमारियों से बचा जा सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रति कार्य दिवस में 60 से 90 मरीजों का होने वाला पंजीकरण में इस समय बहुत काफी वृद्धि हो गई है। वहीं प्राइवेट चिकित्सालयों व झोलाछाप डॉक्टरों के यहां भी मरीजों की भारी भीड़ जुट रही है।