29.9 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

Loksabha Election-2024: समाजवादी पार्टी से बागी हुए चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार

- Advertisement -

रावर्टसगंज लोकसभा का टिकट नहीं मिला तो कर दी निर्दल उम्मीदवारी

Young Writer, चंदौली। चंदौली समाजवादी पार्टी में मंगलवार को बगावत की बड़ी खबर सामने आई है। एक तरफ जहां सपा, चंदौली उम्मीदवार के चुनाव को चढ़ाने में जद्दोजहद कर रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सपा से टिकट नहीं मिलने पर रावर्टसगंज संसदीय क्षेत्र से निर्दल उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी छोटेलाल खरवार के खिलाफ चुनावी बिगुल फूंक दिया। निर्दल उम्मीदवार के रूप में उनके नामांकन से जहां चकिया में समाजवादी पार्टी को बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वहीं चंदौली लोकसभा में इसके दुष्परिणाम से इन्कार नहीं किया जा सकता।

विदित हो कि समाजवादी पार्टी से चकिया विधानसभा का चुनाव लड़ चुके कद्दार नेता जितेंद्र कुमार ने लोकसभा चुनाव-2024 में संसदीय क्षेत्र रावर्टगंज से टिकट मांगा था। समाजवादी पार्टी ने नामांकन प्रक्रिया के अंतिम वक्त में भाजपा छोड़कर आए पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार की दावेदारी को पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार के आवेदन पर प्राथमिकता देते हुए प्रत्याशी घोषित कर दिया। पार्टी के इस फैसले से पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार बेहद खफा नजर आए और नामांकन के अंतिम दिन उन्होंने रावर्टगंज लोकसभा क्षेत्र के बतौर निर्दल उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सभी को चौंका दिया। यह खबर चकिया विधानसभा सहित पूरे रावर्टगंज लोकसभा के लोगों के लिए अप्रत्याशित व चर्चा का विषय रही। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को भी बड़ा झटका लगा। पहले से ही अपनों को मनाने में जुटी समाजवादी पार्टी चंदौली को एक और बगावत झेलनी पड़ रही है। हालांकि सपा जिलाध्यक्ष सत्य नरायनर राजभर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार, पार्टी द्वारा नजरअंदाज किए जाने का हवाला देते हुए इन दिनों खफा चल रहे हैं और इसी नाराजगी के चलते उन्होंने निर्दल उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर दिया है। उनसे बातचीत का प्रयास चल रहा है, जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights