Young Writer, शहाबगंज। एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने सोमवार को केरायगांव पहुंचे, जहां ग्राम पंचायत की भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया। वहीं जमीन ग्राम पंचायत के अधीन कर मिनी स्टेडियम बनाने का निर्देश दिया, ताकि गांव सहित आसपास के इलाके के बच्चों को खेल गतिविधियों में सहूलियत व सुविधा मिल सके।
विदित हो कि केरायगांव में आराजी संख्या 481 में रकबा 0.501 हेक्टेयर, आराजी संख्या 482 में 0.506 हेक्टेयर, आराजी संख्या 483 में 0.543 हेक्टेयर जमीन खतौनी में ग्रामसभा का नाम दर्ज है। लेकिन वर्षों से गांव के शान्ति देवी, शिव प्रकाश पाण्डेय, श्यामदेव यादव, सत्यानंद पांडेय व रमेश पांडेय ने कब्जा जमाया हुआ था। जिनसे कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रार्थना पत्र एसडीएम के यहा पड़ा था। प्रार्थना पत्र के आधार पर एसडीएम ने राजस्वकर्मियों के साथ मौके पर नापी कराकर कब्जा मुक्त कराकर भूमि ग्राम पंचायत के अधीन कर दिया। उन्होंने ग्रामप्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव को जमीन पर मिनी स्टेडियम व सार्वजनिक भवन बनाने को कहा। जिसका लाभ ग्रामीणों के साथ आसपास गांव के युवाओं को मिल सकें।
